कुलपति ने रंगोत्सव 2020 की तैयारियों संबंधित ली बैठक
हर्षित सैनी
रोहतक, 21 फरवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के नवनियुक्त कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज कार्यभार संभालने उपरांत रंगोत्सव 2020 की तैयारियों संबंधित बैठक ली।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस मेगा इवेंट के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रंगोत्सव 2020 को यूनिवर्सिटी-सोसायटी कनेक्ट का जनोत्सव बनाया जाए। विश्वविद्यालय समुदाय समेत शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग इस कार्यक्रम में शामिल हों तथा लोक गीत, संगीत, नाटक, लोक परंपरा, लोक जीवन शैली, लोक खेल व लोक व्यंजन का लुत्फ उठा पाएं, ये प्रयास किया जाना चाहिए। संबद्ध महाविद्यालयों तथा स्थानीय विद्यालयों से भी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए, ऐसा कुलपति का कहना था।

डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार तथा निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने कुलपति को इस मेगा इवेंट संबंधित ब्रीफिंग दी। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नीना सिंह ने रंगोत्सव के अवधारणात्मक पहलुओं की जानकारी दी। डीन, लाइफ साईंसेज प्रो. पुष्पा दहिया ने पुष्प-उत्सव बारे जानकारी दी।
डीन, मानविकी प्रो. हरीश कुमार ने थियेटर उत्सव बारे ब्रीफिंग दी। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने रंगोत्सव 2020 के प्रचार बारे कार्ययोजना का उल्लेख किया।
इस बैठक में प्रो. नीना सिंह, प्रो. पुष्पा दहिया, प्रो. राजकुमार, प्रो. रणदीप राणा, प्रो. हरीश कुमार, डा. जीपी सरोहा, डा. संदीप कुमार, डा. जगबीर राठी, डा. प्रताप राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, डा. विकास सिवाच, विकास नागिल उपस्थित थे।