बीकानेर। राज्य सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर जिला स्तरीय ‘‘रन फॉर निरोगी राजस्थान’’ दौड़ का आयोजन शुक्रवार प्रातः 8 बजे महारानी स्कूल से किया गया। जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित दौड़ को हरी झण्डी जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत व प्रदेश सचिव जियाउर रहमान आरिफ ने दिखाई।

दौड़ राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। दौड़ में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षु, स्काउट एण्ड गाइड, एनसीसी, एनएसएस व आमजन ने भाग लिया। जिला कलेक्टर सहित अतिथियों द्वारा भी पूरे जोश के साथ दौड़ पूरी की गई जिससे धावकों का उत्साह चरम पर रहा। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के छात्र श्रवण कुमार ने दौड़ जीती। प्रथम 6 स्थान पर रहे धावकों को जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा अन्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

जिला कलेक्टर ने निरोगी राजस्थान सन्देश से सजे गुब्बारे छोड़कर अभियान का शुभारम्भ किया। जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में प्रत्येक बीकानेरी को स्वस्थ जीवन शैली से जुड़ने, व्यायाम को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने व रोगों के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया। यशपाल गहलोत ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को महानतम योजनाओं में एक बताया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन एच. ए. गौरी, एडीएम शहर सुनीता चैधरी, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, एसडीएम बीकानेर रिया केजरीवाल, यूआईटी सचिव मेधराज सिंह मीणा, उपनिदेशक सूचना एवं जन संपर्क विकास हर्ष, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा, एडीईओ सुनील बोड़ा, लेखाकार अनिल आचार्य, प्राचार्या मीना शर्मा सहित जिला प्रशासन, चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। मौके पर डॉ मनुश्री सिंह, डॉ गजेन्द्र तंवर व डॉ अनिल सैनी द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, सेवाओं व उपलब्धियों से सम्बंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।