– अब 12 ट्रेक्टर कर रहे शहर में सेनेटाइज छिड़कावबीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइज का छिड़काव लगातार जारी है। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पूरे बीकानेर में सेनेटाइज करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए गुरुवार से 12 ट्रेक्टर लगा दिए गए हैं। रांका ने बताया कि पहले दिन केवल दो ट्रेक्टर थे और आज पांचवें दिन कार्य को गति देते हुए 12 ट्रेक्टर कर दिए गए हैं।सेनेटाइज छिड़काव के पांचवे दिन मुक्ताप्रसाद के सभी सेक्टर, रामपूरा बस्ती गली नम्बर 18 से 20, भुट्टों के चौराहे से एफसीआई गोदाम रोड, गणेश चौक से अनाज मंडी, वाल्मिकी बस्ती इंदिरा कॉलोनी, उरमूल भवन सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुजानदेसर के सभी शेष भाग, चौधरी कॉलोनी, जसनाथ चौक, हनुमान कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार, वसुंधरा नगर, महाबलीपुरम, लौहार कॉलोनी, सिने मैजिक रोड नम्बर पांच, सादुलगंज का शेष भाग, पंचशती सर्किल, कोटगेट से लेकर आदिगणेश मंदिर तक, लखोटिया चौक, ओझा गली, हर्षों का चौक, मूंधड़ा चौक, लालाणी व्यासों, कीकाणी व्यासों का चौक, साले की होली, किराड़ू गली, केलापुरोहित चौक, बेसिक स्कूल, पुगलिया गली, पूनरासर हनुमान गली, सत्यनारायण चौक, छोटा गोपालजी चौक आदि क्षेत्रों में सेनेटाइज छिड़काव किया गया।मनोज गहलोत ने बताया कि भगवान सिंह मेड़तिया, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, श्रवण चौधरी, पूर्व पार्षद पंकज गहलोत, आनन्द सोनी, राजेन्द्र व्यास, राजकुमार जोशी, अंकित, कन्हैया जोशी, श्याम बिश्नोई, भानुप्रतापसिंह, लालचन्द बिश्नोई, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, मनोज पडि़हार, पवन पुरोहित, अंकित भारद्वाज, हरिसिंह बडग़ुजर, दीपक सिंघल, ्रशिव गहलोत, वेदप्रिय, विष्णु शर्मा, हेतराम यादव, मुकुन्द व्यास, अभिषेक पुरोहित, सक्षम बिस्सा, योगेश पुरोहित, विजय व्यास, सचिन शर्मा, बाबु सुथार, ओमप्रकाश, महावीर, राजेन्द्र सिंह, सगराम, हेतराम गोदारा, नथमल भाटी, शंकरलाल, सुरेन्द्र सैन, हनुमान गोदारा, रेवंतराम, दिनेश चौधरी, रवि देवड़ा, प्रत्युष तंवर, प्रदीप कच्छावा, दीपक कच्छावा, बृजेश, बाबूलाल, तरुण, राहुल कच्छावा, पंकज कच्छावा, संदीप गहलोत, जितेन्द्र गहलोत, मिथुन, तथा प्रणव भोजक आदि का सहयोग रहा।