जयपुर, । राष्ट्रीय युवा दिवस के प्रेरक स्वामी विवेकानंद एक प्रतिमा के रूप में आज जयपुर में स्थापित हो गए। वैशाली नगर के अब लोकप्रिय हो रहे दक्षिणेश्वर काली मंदिर परिसर में करीब 16 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा उनकी जयन्ती पर स्थापित हो गई।
दुनियाभर में वेदांत और भारतीय सांस्कृतिक का परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानंद की आदमकद से दोगुनी ऊंची प्रतिमा गुलाबी नगर में पर्यटन का नया केन्द्र तो होगी ही, युवाओं को प्रेरणादायक भी होगी।
मां काली मंदिर कार्यसमिति के अध्यक्ष आशीष मुखर्जी के अनुसार मूर्ति पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध मूर्तिशिल्प तपन माजी ने जयपुर में रह रहे प्रसिद्ध कला निदेशक कमल सेनगुप्ता के निर्देशन में तैयार की है। तपन माजी 100 फीट ऊंचाई की बुद्ध प्रतिमा, सिस्टर निवेदिता और मां शारदा की प्रतिमाओं के निर्माण पर पहले ही प्रसिद्ध पा चुके हैं।
जयपुर की लोकप्रिय ‘जय दुर्गा वेल्फेयर सोसाइटी ‘ करीब दो दशक से हर वर्ष दुर्गापूजा पाण्डाल और मेला आयोजित करने को प्रसिद्ध है जिसके तत्वावधान में यह सारी परियोजना लागू की गई है।