ओम एक्सप्रेस- बीकानेर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने आयुक्त उद्योग जयपुर को ई मेल द्वारा राजसिको में इकाइयों के बकाया राशि का भुगतान जल्द दिलवाने बाबत पत्र भिजवाया। पत्र में बताया कि जहां एक और कोरोना के कारण सभी औद्योगिक इकाइयां बंद होने के कगार पर आ गई है वहीं राजसिको द्वारा कोयला आधारित इकाइयों के भुगतान रोक लिए जाने से इन इकाइयों के अस्तित्व पर ख़तरा मंडराने लगा है ।

कोयला आधारित इकाइयों द्वारा राजसिको से कोयला मंगवाने के एवज में सिक्योरटी राशि जमा करवाई जाती थी और उसके एवज में राजसिको भिजवाए गए कोयले की राशि प्राप्त कर इकाइयों को माल भिजवाती थी, इसी सन्दर्भ में कोयला आधारित इकाइयों द्वारा लाखों रूपये राजसिको को माल मंगवाने हेतु भिजवाए गए जिसकी एवज में राजसिको द्वारा माल की आपूर्ति भी नहीं की गयी।कोयला इकाईयों द्वारा कई बार राजसिको से सम्पर्क पश्चात भी किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं मिला। इसी तरह बीकानेर की कई इकाइयों के लगभग लाखों रूपये राजसिको में बकाया है और एक ही क्षेत्र की इतनी बड़ी राशि किसी विभाग द्वारा रोक लेने से उस क्षेत्र का औद्योगिक विकास स्वाभाविक रूप से खतरे में पड़ जाता है ।नियमानुसार एमएसएमई आधारित इकाइयों को राजसिको द्वारा 45 दिन में भुगतान किया जाना आवश्यक है ।