बीकानेर /राजस्थानी मोट्यार परिसद के बीकानेर संभाग अध्यक्ष डॉ हरिराम बिश्नोई का बीकानेर आने पर राजस्थानी मोट्यार परिषद् इकाई बीकानेर द्वारा सम्मान किया गया गया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 27 वे दीक्षांत समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र तथा उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी के द्वारा विद्यावाचस्पति (पीएचडी)की उपाधि प्रदान की गई | बिश्नोई को यह उपाधि राजस्थानी विषय मे ” राजस्थानी संत साहित्य में जम्भवाणी-एक अध्ययन” शीर्षक पर राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश सालवी के निर्देशन में पीएचडी करने पर प्रदान की गई| प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौरीशंकर प्रजापत और डॉ नमामि शंकर ने हर्ष जताते हुए बिश्नोई को आशीर्वाद प्रदान किया
डॉ हरिराम बिश्नोई लंबे समय से राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बीकानेर उपाध्यक्ष सरजीत सिंह ने बताया कि राजस्थानी विषय मे पीएचडी करना राजस्थानी विषय को बढ़ावा देने का प्रयास हैं।
उपाध्यक्ष मुकेश रामावत ने कहा कि राजस्थानी की मान्यता के लिए युवाओं को अधिक से अधिक राजस्थानी विषय को लेना होगा, संचालन राजेश चौधरी ने किया।
सम्मान समारोह में प्रशांत जैन, विष्णु सियाग, सतपाल धारणिया, रवि, कैलाश जनागल, नारायण , अमित जोशी, राजू पारीक, उमा, अनु, संगीता, सुरेश, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।