जयपुर /राजस्थान में दो दिन से जरूर सर्दी से कुछ राहत मिली है। लेकिन, यह राहत अब फिर आफत में बदल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को राजस्थान के सीकर सहित 13 जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि का अंदेशा है। ऐसे में सर्दी का असर बढऩे के साथ मौसम फसलों के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कई जिलो में मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 6 और 7 जनवरी को कई स्थानों पर हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। जिसके साथ ओले भी गिर सकते हैं।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में आगामी 6 और 7 जनवरी को बारिश की चेतावनी दी है। 6 जनवरी को चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू जिले में कहींं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं 7 जनवरी को सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और जयपुर जिले के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।