बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइज का छिड़काव नवमें दिन भी जारी है। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर में सेनेटाइज छिड़काव करवाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेक्टरों को भिजवाया जा रहा है।

रमेश भाटी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल की बिल्डिंग पर सेनेटाइज छिड़काव किया गया। भाटी ने बताया कि डुप्लेक्स कॉलोनी, शास्त्रीनगर, धर्मनगर द्वार के अंदर, विश्वकर्मा गेट, काली माता मंदिर, ईदगाह बारी, राम मंदिर के सामने, माहेश्वरी भवन के पास, जेएनवी सेक्टर एक व चार से आठ, चाणक्य नगर, तिलकनगर, गोविन्द नगर, संजोग नगर, परशुराम विहार, बैंक स्ट्रीट, नवज्योति कॉलोनी, बेनीसर बारी, बेनीसर कुआ, नाइयों की गली, जालवाली गली, भट्टड़ों का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, देरासरी गली, हर्षों का चौक, मोहता चौक, बांठिया चौक, बेदों का चौक, आचार्य चौक, केसरदेसर गली, दफ्तरी गली, जोशियों की गली, बंगलानगर, हनुमान मंदिर, रुघजी चक्की के पीछे, करणी माता मंदिर, चौधरी धर्मकांटा के पीछे, बारहगुवाड़, आवासीय कॉलोनी, स्टेट वूलन मिल आवासीय कॉलोनी बीछवाल, करणी नगर, माँजीसा बास, हुडको क्वाटर, सीओ सदर कार्यालय, थाना सदर, नूरानी मस्जिद, लाइन पुलिस चौराहे से भुट्टो के चौराहे से बाबूलाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग, तिलक नगर, गोविंद कॉलोनी, श्रीरामसर, मेघवाल मोहल्ला, गहलोत मोहल्ला, सोलंकी मोहल्ला, राधाकृष्ण कॉलोनी, लेघा बाड़ी, सांखला मोहल्ला, पंवार मोहल्ला, जनता प्याऊ, बजरंग कॉलोनी, रबड़ फैक्ट्री, दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, रमण कॉलोनी, धरणीधर कॉलोनी, रानी बाजार औ. क्षेत्र रोड नं. 6 से 8, शिवा बस्ती, पुराना बस स्टैंड के पीछे की गलियां, गंगाशहर के शेष भागों में छिड़काव किया गया।

प्रणव भोजक ने बताया कि पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, पार्षद प्रमोद सिंह, पार्षद सुरेंद्र सिंह, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पार्षद माणकलाल कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गाशंकर व्यास, पार्षद प्रतिनिधि धनराज सोलंकी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, हिमांशु शर्मा, सूरज पडि़हार, दिनेश चौधरी, आरती आचार्य, संजय गुप्ता, बाबू सुथार, पवन सुथार, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, रमेश भाटी, राजेन्द्र व्यास, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, गोपाल सुथार, पंकज सोलंकी, भंवरलाल सुथार, गणेशाराम नाई, पंकज शर्मा, प्रकाश सुथार, भीयाराम जाट, जेठाराम, तरुण सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, देवीलाल, नरेन्द्र, पंकज, अरविन्द, राजकुमार, योगेश सुथार, ताराचन्द सुथार, राजेश आचार्य, आनन्द पुरोहित, दुर्गादास कच्छावा, नवल आचार्य, मुकेश शर्मा, आदित्य गौड़, घनश्याम कल्ला, गणेश सुथार, लक्ष्मण सुथार, ओम सुथार, सांवरलाल सुथार आदि सहयोगी रहे।