बीकानेर । राष्ट्रीय तैराक हरिगोपाल पुरोहित के आसमयिक निधन पर जिला तैराकी संघ द्वारा शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग कर कप्तान हरिगोपाल को संघ व विभिन्न खेल संघों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये जिनमे जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ,उपाध्यक्ष एन डी रंगा, कोषाध्यक्ष भगवान दास परिहार , शहर कांग्रेश के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, मुक्ति संस्था के सचिव राजेन्द्र जोशी संघ के सदस्य संजय व्यास दिनेश स्वामी, गौरीशंकर रामप्रका, शशि शेखर ने श्री पुरोहित को श्रद्धांजलि दी. तैराकी संघ के सचिव गिरिराज जोशी ने बताया कि तिरुअनंतपुरम में 1989 मैं राष्ट्रीय प्रतियोगित में श्री पुरोहित ने भी जीत दर्ज की। चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि हरिगोपाल पुरोहित बड़े ही मिलनसार ओर हरदिल अजीज कप्तान थे. उनका इस तरह से हम सब को छोड़ कर जाना बड़ा ही दुखद औऱ खेल जगत के लिए बड़ी क्षति है । जोशी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि जिला तैराकी संघ बीकानेर की ओर से प्रथम बार अधिकृत रूप से राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता चेन्नई में भाग लेने वाले तैराक हरिगोपाल पुरोहित उर्फ़ कप्तान का कल निधन हो गया । वे फ्री स्टाइल स्ट्रोक १००,२००,400 व लम्बी दूरी के कुशल तैराक थे । वे 40 से कम उम्र के ही थे । चूँकि पूरे बीकानेर का उनसे पारिवारिक रिश्ता था । इसलिए विछोह की घड़ी बहुत दुःखद है । कप्तान एक सेवाभावी सहृदयी इंसान थे । एन डी रंगा ने कहा कि कप्तान विनम्र मिलनसार स्वभाव के कारण अति लोकप्रिय थे। श्रद्धान्जलि देने वालों में विजयशंकर गहलोत, राजेश्वर व्यास, जन्मेजय व्यास, नागेश्वर जोशी, राजाराम स्वर्णकार, ब्रजगोपाल जोशी, राजेन्द्र जोशी, मदनमोहन व्यासए डॉ अजय जोशी, व पवन सोनी ने कप्तान के प्रति सहस्त्र कोटि विनम्र श्रद्धांजलि और कोटिशः शब्द सुमन अर्पित किए। ( राजाराम स्वर्णकार)