बीकानेर – ओम एक्सप्रेस। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ ( रुक्टा ) की राजकीय डूंगर महाविद्यालय इकाई की एक विशेष बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया। बैठक में इकाई सचिव डॉ. मोहम्मद हुसैन ने बताया कि आयुक्त कॉलेज शिक्षा द्वारा दिनांक २२ जून को एक आदेश जारी कर “वेक अप” कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी जिसके अनुसार कॉलेज शिक्षा के सभी शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अद्यतन रहने हेतु विषयवार प्रश्न-पत्रों के उत्तर तैयार कर दो जुलाई तक आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा पहुंचाना था।

संगठन ने इस कार्यक्रम को शिक्षक अस्मिता पर कुठाराघात मानते हुए इस का विरोध किया था. संगठन के विरोध स्वरूप इस आदेश को प्रत्याहरित कर लिया गया। इस आदेश को प्रत्याहरित करने के लिए आयुक्त काॅलेज शिक्षा द्वारा व्यक्त की गयी सहृदयता एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी द्वारा प्राथमिकता से आदेश वापिस करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया. बैठक में डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. एजाज अहमद कादरी, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. विजय कुमार ऐरी, आदि ने भी अपने विचार रखे एवम् अन्य रुक्टा सदस्य उपस्थित रहे।