ओम एक्सप्रेस -जैसलमेर ।रोटरी क्लब जैसलमेर स्वर्णनगरी (डिस्ट्रिक्ट 3054) ने रविवार प्रातः गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय मंगलसिंह पार्क में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के सानिध्य में वृक्षारोपण किया।
रोटरी क्लब स्वर्णनगरी के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज भाटिया ने बताया कि क्लब के वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत स्थानीय विद्यायक रूपाराम धनदेव, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल , सी जे एम मनोज मीणा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर के सानिध्य में किये गये वृक्षारोपण में 40 नीम व शीशम के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर विधायक रूपाराम ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है, ऑक्सीजन की घटती मात्रा से बीमारिया फैलती है इसलिये वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है।

कार्यक्रम में विधिक चेतना सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर ने विधिक चेतना सम्बधित आवश्यक जानकारी दी तथा इस संबंध में पेम्पलेट ब्रोशर, पुस्तिकाओं आदि का वितरण किया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज भाटिया, सचिव पंकज खत्री, वरिष्ठ रोटेरियन मयंक भाटिया, महेंद्र व्यास , आशाराम सिंधी, अंजु गर्ग , राधेश्याम शर्मा , उमाशंकर, राजेश भाटिया, कैलाश व्यास , अजय सिंह राहड़ तथा नरेन्द्र व्यास एवं पूर्व सभापति अशोक तंवर के साथ पूर्व RCA उपाध्यक्ष विमल शर्मा उपस्थित थे ।