-पर्यावरण, स्वच्छता, नशे, सद्भावना व सीएए मुद्दों पर थी रैली
-अगली बार करेंगे प्रदेश का भ्रमण
हर्षित सैनी
रोहतक, 6 जनवरी। एक तरफ जहां युवा नशे, अपराध की जकड़ में आता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसे भी युवा हैं, जो अपनी ऊर्जा को समाज के लिए न्यौछावर कर रहे हैं। इसी कड़ी में रोहतक के 6 दोस्त क्रमश: प्रवीण अहलावत, आर्यन फौगाट, अनीश, विनय दहिया, सर्वेश, मुकेश, सुमित सिंघल आदि ने प्रात: 7 बजे दिल्ली बाईपास से अपनी अपनी साईकलों पर रैली की शुरुआत की तथा सांपला, बहादुरगढ़, पीरा गढ़ी होते हुए इंडिया गेट पहुंचे ।
रोहतक बाई साईकल क्लब के ये सभी 6 युवा दिल्ली 11:30 बजे पहुंचे जहां इंडिया गेट पर उन्होंने यह संदेश दिए। इसके पश्चात ये सब संसद मार्ग पहुंचे व राष्ट्रपति भवन समीप भ्रमण किया।
क्लब के प्रवक्ता सर्वेश राठी ने बताया कि वहां से लगभग 3 बजे वापस निकले सदस्यों ने दिल्ली में जाम को धता बताते हुए शाम 6:30 बजे अपनी वापसी रोहतक की।

उनका कहना था कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशाखोरी के बढ़ने से रोकने का संदेश देना,आपसी सद्भाव, सीएए का समर्थन, प्रदूषण कम करने व ग्लोबल वार्मिंग जैसे संदेश देना था। प्रवक्ता के अनुसार इस क्लब के अगला पड़ाव प्रदेश की यात्रा होगी।