– डीसी वर्मा ने जारी किया आदेश
– जिला में एक और बनाया गया क्वॉरेंटाइन
हर्षित सैनी
रोहतक 17 मार्च। कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सावधानियों के चलते रोहतक स्थित शीतला माता मंदिर में कल से लगने वाले मेले को रद्द कर दिया गया है। उपायुक्त आर एस वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी व जागरूकता से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि सभी श्रद्धालु अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना का कार्य संपन्न करें। उपायुक्त आर एस वर्मा के निर्देश पर आज सायं प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने शीतला माता मंदिर का निरीक्षण किया।

मेला आयोजकों द्वारा लगातार कल का मेला रद्द होने की सूचना दी जा रही है। इस बीच गांव ब्राहमणवास स्थित गॉड ब्राह्मण आयुर्वेद कॉलेज भवन को क्वॉरेंटाइन बनाया गया है। इस भवन का आज देर सायं सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के नेतृत्व में एक टीम ने निरीक्षण किया। वर्मा ने बताया कि जिला में अब तक चार क्वॉरेंटाइन बनाए चुके हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल, डॉ. केएल मलिक तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल आदि मौजूद थे।