प्रशांत कुमार/सुपौल (ओम एक्सप्रेस ब्यूरो)

कोशी क्षेत्र सहरसा के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने शनिवार को जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अपराध संचिका ,विशेष प्रतिवेदित कांड संचालिका, अपराध नियंत्रण संचिका, विशेष प्रतिवेदित कांड संचिका आदि का गहन पूर्वक अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीआईजी ने पत्रकारों को बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र में दो लूट कांड के उद्भेदन व रिकवरी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अपराध अनुसंधान संतोष प्रद पाया गया। कहा कि निर्देश दिया गया है कि बैंक व सीएसपी केंद्र का अनिवार्य रूप की जानी हैं। ज्यादा रुपया रहने की स्थिति में पुलिस को इसकी जानकारी देकर पुलिस का सहयोग प्राप्त करें। मौके पर डीएसपी गणपति ठाकुर, छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, जदिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि मौजूद थे।