बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने लॉकडाउन में दी गयी छूट के बाद शहर के सभी व्यापारियों, उद्योगपतियों से आह्वान किया है कि वे लॉकडाउन में दी गयी छूट का अक्षरशः पालन करें ताकि जिला प्रशासन को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं झेलनी पड़े। मंडल के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल, अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, संयुक्त सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, मक्खनलाल अग्रवाल, प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी ने कोरोना से जंग जीतने के लिए शहर के सभी व्यापारियों, उद्यमियों से कहा कि वे अपने संस्थान, फैक्ट्री, प्रतिष्ठान और घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंए हाथ धोने और सेनेटाइज करने जैसे ऐहतियात बरतें और समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि हम कैसे खुद को और दूसरों को इस कोरोना जैसी महामारी से बचा सकते हैं।

अग्रवाल ने कहा कि आदमी जिस काम से जुड़ा हैए उसी में देखे कि लोग इन प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा स्टाफ, मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अग्रवाल ने यह भी कहा कि यही कारण है कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन जब इसके उपचार के लिए समुचित दवा नहीं आ जाती है तब तक बचाव ही सर्वोत्तम रणनीति है। सचिव जयदेव शर्मा, उपाध्यक्ष हेतराम गौड़, रवि पुरोहित, संगठन सचिव ईश्वर चंद बोथरा, सहसचिव श्रीलाल व्यास, विनोद भोजक, महावीर सिंह चारण, रोहित कच्छावा, रविंद्र जोशीm सदस्य सचिन भाटिया सहित अनेक व्यापारियों ने भी अपनी.अपनी बातें कहीं।