बीकानेर। वरिष्ठ उस्ता चित्रकार मोहम्मद इस्माइल उस्ता का शुक्रवार को सुबह पीबीएम अस्पताल में इंतक़ाल (निधन) हो गया । वे 80 वर्ष के थे । उस्ता अपने परिवार में पत्नी, पुत्रों, पुत्रियों, नाती, पोत्रो सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये । मोहल्ला उस्तान में बुजुर्ग उस्ता कलाकार मोहम्मद इस्माइल को जनाजे की नमाज़ के बाद जस्सूसर गेट स्थित बड़े कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया । उनके पुत्र अजमल उस्ता ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए उनके कुल की फातेहा शुक्रवार को सुबह 8 बजे उनके निवास मोहल्ला उस्तान मे हुई ।

1940 में जन्मे स्व. मोहम्मद इस्माइल उस्ता ने उस्ता कला के फनकार उस्ताद गुलाम मोहम्मद जी उस्ता से चित्रांकन की तालीम हासिल की थी । वे उस्ता कला की सुनहरी मनोवत, तांतला सुनहरी, जंगाली सुनहरी, रंगाबेजी, तरहबन्दी के सिद्धहस्त कलाकार थे । उस्ता मुग़ल, राजपूत, कांगडा लघुचित्र शैली के पारंगत कलाकार थे । उस्ता की कलाकृतियां राष्ट्रीय कला प्रदर्शनियों में प्रदर्शित हुई है उन्हें कला क्षेत्र में अनेक सम्मान मिले हैं । उन्होंने अपने पुत्रों को उस्ता कला के संस्कार दिये । उनके पुत्र अजमल हुसैन उस्ता राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित है ।