अधिवेशन के दौरान स्नेह मिलन समारोह व सामुहिक भोज का भव्य आयोजन, चारों और हो रही है चर्चा व प्रशंसा !
✍🏼तिलक माथुर
केकडी
केकड़ी व भिनाय ग्रामीण पत्रकार संघ के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण पत्रकार अधिवेशन में राजस्थान के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार व न्यूज 18 राजस्थान के स्टेट हेड श्रीपाल सिंह शक्तावत का जिले के ग्रामीण पत्रकारों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। केकड़ी के तुलसी पैलेस में आयोजित इस अधिवेशन व अभिनन्दन समारोह में श्रीपाल शक्तावत मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में इस भव्य आयोजन के संयोजक युवा पत्रकार व एडवोकेट मनोज आहूजा व केकड़ी ग्रामीण पत्रकार संघ के संरक्षक तिलक माथुर व अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। रविवार को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में अजमेर जिले सहित भीलवाड़ा, टोंक व नागौर जिले के करीब सवा सौ से अधिक पत्रकार व सैंकड़ों की तादाद में शहर व क्षेत्र के व्यापारी, उधोगपति, एडवोकेट्स, समाजसेवी, राजनेता व अधिकारी मौजूद थे। समारोह से पहले जिले व सम्भाग से आये ग्रामीण पत्रकारों ने मुख्य अतिथि श्रीपाल शक्तावत व समारोह अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल का समारोह स्थल पर पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में आये सभी पत्रकारों व अतिथियों का आयोजक मंडल द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ततपश्चात जिला स्तरीय ग्रामीण पत्रकार अधिवेशन व अभिनन्दन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह के प्रारम्भ में राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर केकड़ी व भिनाय ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा श्रीपाल शक्तावत का 21 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया, साथ ही मौजूद सभी पत्रकारों ने मुख्य अतिथि श्रीपाल शक्तावत का माल्यार्पण कर व राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीपाल शक्तावत को केकड़ी ग्रामीण पत्रकार संघ व भिनाय ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए वहीं समारोह के संयोजक मनोज आहूजा व संघ के संरक्षक तिलक माथुर द्वारा श्री शक्तावत को अभिनन्दन स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया गया। समारोह में मौजूद राजनेताओं, व्यापारियों व उधोगपतियों, समाज सेवियों ने भी श्री शक्तावत का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया।

इसी प्रकार समारोह अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल का भी ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, भाजपा नेता रामेश्वर बंबोरिया, पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल, पूर्व प्रधान रिंकुकंवर राठौड़, भाजपा किसान नेता किशनलाल डसानिया, अजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मदनगोपाल चौधरी, उप प्रधान डॉ शिवरतन सिंह राठौड़, उधोगपति शिवरतन मूंदड़ा, केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन मंडी के शिवजी तोषनीवाल, प्रवक्ता शैलेंद्र बोरदिया, केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन धाबाई, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश महासचिव मूलचंद पेसवानी, अजयमेरू प्रेसक्लब के महासचिव हिदायुतुल्ला खान, सरवाड़ नगरपालिका के उपाध्यक्ष अजय पारीक, पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचंद न्याति, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दशरथ साहू व राकेश शर्मा, युवा नेता महावीर साहू, एबीवीपी के जिला संयोजक गोविंद शर्मा, अखाड़ा संघ के शेलु सागर, दलित नेता महेश बोयत, माहेश्वरी समाज के जिला पदाधिकारी लॉयन एस. एन.न्याति, कांग्रेस शहर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, कांग्रेस के जिला महासचिव व प्रवक्ता रतन पंवार, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवल दाधीच, समाजसेवी रायचन्द बागड़ी, प्रधानपति राजेन्द्र सैनी सहित सैकड़ों की तादाद में शहर व क्षेत्र सहित जिले से आये गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर दोपहर में स्नेह मिलन समारोह व सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया। जिला पत्रकार अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि श्रीपाल शक्तावत व अध्यक्षता कर रहे सुरेश कासलीवाल ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं से समन्धित मुद्दों पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में जहां प्रतिस्पर्धा है वहीं ग्रामीण पत्रकारों की स्थिति काफी कमजोर है। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छ पत्रकारिता के टिप्स देते हुए कहा कि अपनी कलम में इतनी ताकत पैदा करो कि उससे हर वर्ग का उत्थान हो। श्रीपाल शक्तावत ने कहा कि हम नकारात्मक खबरों की जगह रचनात्मक लेखन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को भी तराश सकते हैं उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का सही मायने में उपयोग होना चाहिए, क्षेत्र की समस्याओं व सामाजिक गतिविधियों को भी हम अपनी खबर का हिस्सा बनाएं। श्री शक्तावत ने स्पष्ट रूप से कहा पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण मिशन है। यह लोगों पर धौंस जमाकर डराने का नहीं बल्कि पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का प्लेटफार्म है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल ने आज के दौर में पत्रकारिता पर रोशनी डाली। इस मौके पर समारोह के संयोजक मनोज आहूजा ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि पत्रकारिता करना आसान नहीं है, इसकी राह में कांटे बहुत हैं। हम जिस भी व्यक्ति के खिलाफ खबर लिखते वह हमसे नाराज हो जाता है, मगर क्या करें सही व निष्पक्ष लिखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। समारोह के समापन पर केकड़ी ग्रामीण पत्रकार संघ के संरक्षक तिलक माथुर ने क्षेत्र, जिले व संभाग से आये पत्रकारों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि यह तस्वीर बदलनी चाहिए, मेरे सीने में ना सही तेरे सीने में ही सही, हो कहीं भी लेकिन आग जलनी चाहिए ! स्नेह मिलन समारोह व सामुहिक भोज के पश्चात द्वितीय सत्र में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें जयपुर से आये वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप बीदावत व प्रकाश शर्मा ने डिजिटल मीडिया पर पत्रकारों को अपना प्रजेंटेशन दिया व यू-ट्यूब के माध्यम से अपनी स्टोरी प्रसारित करने के तरीकों को प्रभावी बनाने के गुर सिखाए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की जिस शख्सियत का श्रीपाल शक्तावत का अभिनंदन किया गया वे केकड़ी क्षेत्र के पिपलाज के रहने वाले हैं। श्री शक्तावत ने न केवल अपने परिवार व अपने पैतृक गांव पिपलाज का नाम राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में गौरवान्वित किया बल्कि यूं कहें कि आज पत्रकारिता जगत में देश व दुनियां में उनकी विशिष्ट पहचान है। उनका पत्रकारिता क्षेत्र में अब तक का सफर बेहद संघर्षशील रहा है, उनकी कड़ी मेहनत व तपस्या ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।

स्कूल की शिक्षा के दौरान कम उम्र में ही उन्होंने अपने बलबूते पर पत्रकारिता जगत में अपने कदम बढ़ाए, उनके कदम निरंतर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते ही गए फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज जिस मुकाम पर वे आसीन हैं वो राह आसान नहीं थी, उन्होंने इस कड़े संघर्ष में कई उतार चढ़ाव देखे हैं व आंधियों के बीच कई थपेड़े खाये हैं, लेकिन आंधियों के दौरान भी उन्होंने कभी अपने दीपक को बुझने नहीं दिया और अपने प्रकाश से कइयों का जीवन रोशन किया। पत्रकारिता जगत में आज जो उनकी अलग पहचान है उसके लिए उन्होंने कम संघर्ष नहीं किया। वे गर्म लोहे पर हथौड़े की तरह थपेड़े खा-खाकर आगे बढ़े हैं। उनका संघर्षमयी जीवन आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में हजारों युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। मैंने बचपन से उन्हें बहुत नजदीक से देखा है। सादा जीवन उच्च विचारों के धनी श्रीपाल शक्तावत लाखों लोगों के चहेते हैं, सैंकड़ों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। चाहे राजनेता हों या प्रशासनिक सेवा के अधिकारी या फिर किसी भी क्षेत्र-वर्ग से ही क्यों न हो आज हर कोई उनकी सादगी, ईमानदारी, कार्यकुशलता, कुशल व्यवहार व मिलनसारी का मुरीद व दीवाना है। हर किसी की मदद करना उनके रोम-रोम में बसा है। उन्होंने कम उम्र में पत्रकारिता क्षेत्र में कदम रखकर आज जो मुकाम हासिल किया वो इतना आसान नहीं था..बचपन से लिखने के शौक ने उन्हें आज पत्रकारिता जगत का सिरमौर बना दिया ! ऐसी शख्सियत श्रीपाल शक्तावत का अभिनंदन कर पूरे जिले के पत्रकार व अन्य लोग अपने आप में गर्व महसूस कर रहे हैं। हम सभी श्रीपाल जी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें अपना कीमती समय दिया और सुबह से शाम तक हम सबके बीच रहे, सभी पत्रकारों व लोगों को उनसे संवाद करने का अवसर मिला !