नई दिल्ली, (दिनेश शर्मा “अधिकारी” )। वरिष्ठ वकील जसमीत सिंह और अमित बंसल सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के जज बनाए गए। जसमीत सिंह को 1992 से दिल्ली हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में 27 साल तक वकालत का अनुभव है। वहीं, अमित बंसल 2004 से सीबीएसई और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड समेत कई संस्थाओं की ओर से वरिष्ठ वकील रह चुके हैं। कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट में चार अतिरिक्त जजों जस्टिस सिंगापुरम राघवाचार कृष्ण कुमार, जस्टिस अशोक सुभाषचंद्र किनागी, जस्टिस सूरज गोविंदराज और जस्टिस सचिन शंकर मगादम को स्थायी जज बनाया गया। इसके अलावा, केरल हाईकोर्ट में मुरली पुरुषोत्तम, जियाद रहमान अलेवक्काट्ट अब्दुल रहिमन, करुणाकरण बाबू और कौसर एडप्पागाथ को दो साल के लिए अतिरिक्त जज बनाया गया है।