बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष व रेलयात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने शहर के व्यापारियों, उद्योगपतियों की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से शुभकामना पत्र भेजकर कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए देश के उन वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाईयां दीं जिन्होंने दिन-रात मेहनत और अपनी सुझबूझ से इस वैक्सिन को बनाया जो हर तरीके से हर टैस्ट पर खरी उतरी और उसके बाद उसको देश में अलग-अलग राज्यों में हजारों लोगों को लगाया गया। उन्होंने कहा कि हमने 2020 में इस महामारी से बहुत नुकसान पाया परंतु सरकार के जो लगातार जागरुकता अभियान चलते रहे। समय-समय पर सरकार ने हर व्यक्ति तक इस बात को पहुंचाया कि कैसे हमें इस बीमारी से बचना है और समय-समय पर सरकार ने लोगों को बचाने के लिए जो कदम उठाते रहे और जितनी तेजी से इस बीमारी से लडऩे के लिए जो व्यवस्थाएं जरुरत पड़ती रहे इतना बड़ा देश होने के बाद भी बहुत जल्दी सरकार उन सब चीजों को तैयार कर पायी चाहे वेंटिलेटर वाले बेड हो या हॉस्पिटल में ऐसी व्यवस्था तैयार की गयी। उन्होंने कहा कि भारत 135 करोड़ आबादी वाला देश है जिसमें यह सब व्यवस्थाएं करना जो पहले से उपलब्ध नहीं थी बहुत बड़ी चुनौतिपूर्ण काम था। केंद्र सरकार ने बड़ी मुस्तैदी से इस बीमारी के साथ लड़ते हुए उन सारी व्यवस्थाओं को पूरा किया, एक समय था जब इस बीमारी से लडऩे के लिए काफी लंबे समय तक देश में लॉकडाउन भी लगाया गया, जो कि एक अहम् कदम था और देश की जनता ने भी प्रधानमंत्री की बात मानते हुए उनका साथ दिया। आज जब यह वैक्सीन जो पूर्णत: भारत में तैयार हुई है जब नागरिकों को लगने के लिए आयी है तो बड़ा खुशी का मौका है। परंतु यह समय अभी भी हमें थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है और हम किसी अफवाह में ना आएं इस चीज का भी ध्यान रखना है मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन अभी भी हमें करना है। अनिल सोनी झूमरसा ने यह भी कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि जिस कठिन समय में सफाई कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं, मीडियाकर्मियों ने जो लगातार अपनी जान को जोखिम में डालकर देश और समाज की सेवा की उनके प्रति भी अपनी कृतज्ञता बनाए रखें और देशवासियों ने जो देशसेवा का एक उदाहरण पेश किया वह भी अपने आप में बेमिसाल है।