बीकानेर।श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा माताओं को उनके घर पर जाकर त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई। ट्रस्ट का यह लक्ष्य था कि जल्द ही वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाली माताओं की संख्या में बढ़ोतरी कर 92 से 101 की जावे और भामाशाह सेठ सुंदरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा के विशेष सहयोग से इस बार 101 माताओं को त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई । सचिव विनोद जोशी ने बताया कि ट्रस्ट उपाध्यक्ष कन्हैयालाल आचार्य ने पूरी सरकारी एडवाइजरी की पालना करते हुए पदाधिकारियों के साथ सभी माताओं की महामारी संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए ट्रस्ट में पंजीकृत 101 धूमावती माताओं को घर पर जाकर 1000 रूपये की त्रेमासिक वित्तीय सहायता व शोल प्रदान किया गया । ट्रस्ट द्वारा किये गए इस सेवा प्रकल्प में कोषाध्यक्ष भंवरलाल चांडक, दाऊलाल खुडिया, बाबूलाल गहलोत, गजेंद्र मोदी, सेवाराम सोनी व राधेश्याम पंचारिया ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई ।