जयपुर , ( ओम एक्सप्रेस )।माहेश्वरी समाज जयपुर द्वारा संचालित 25000 विद्यार्थियों में से जिन बच्चों की फीस जमा नही हुई उन्हें परीक्षा से रोके जाने पर नाराज अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय के साथ करीब 50 अभिभावक एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल पर धरने पर बैठे।

ये मांगे रखी – बच्चों को परीक्षा देने दी जाए, चालू सत्र में की गई फीस बढ़ोतरी निरस्त हो एवं फीस एक्ट 2016 की प्रक्रिया के तहत फीस का निर्धारण हो, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पूरी पालना स्कूल प्रबंधन कड़ाई से करे” – मनीष विजयवर्गीय ने 4 घंटे तक स्कूल में नहीं की सुनवाई तो आक्रोशित अभिभावको का गुस्सा फूटा और स्कूल प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाए मोती डूंगरी थाना इंचार्ज सुरेंद्र पंचोली ने सुनी अभिभावकों की बात ओर महेश्वरी शिक्षा परिषद के सचिव निर्मल दरगड को फोन कर अभिभावको की बात पहुचाई।