जयपुर, ( ओम एक्सप्रेस )। विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखकर संवत्सरी के दिन विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के पर्युषण महापर्व के दौरान मनाए जाने वाले त्यौहारों मे सम्वत्सरी का अपना विशिष्ट महत्व है। इस दिन चौबीसों भगवान की पूजा, वृहत शान्तिधारा, सामयिक, प्रतिक्रमण, प्रवचन करने, नवकारशी ,एकासना, बियासना, वास उपवास रखने की परम्परा है।

सिंघवी ने कहा कि जैन धर्म के पर्युषण महापर्व को ध्यान मे रखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश घोषित किया हुआ है, किन्तु कोटा विश्वविद्यालय एवं प्रदेश के अन्य कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा इस दिन कई परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सम्वत्सरी महापर्व के दिन युवाओं, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय ने सम्वत्सरी के दिन आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए है। इसी तरह अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा भी इस महापर्व पर आयोजित परीक्षाओं को निरस्त किया जाना चाहिए। राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के प्रतिनिधि अशोक बांठिया और जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में सम्वत्सरी के दिन समस्त विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन करवाने के सम्बन्ध में विधायक को ज्ञापन दिया।