सम्पूर्ण झुंझुनूं जिले में विशेष रालसा और नालसा के संयुक्त प्रयास से “विधिक जागरूकता शिविरों “का आयोजन आज से ग्राम- ढाणियों तक

झुंझुनूं,(दिनेश”अधिकारी”)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 17 सितंबर को संपूर्ण जिले में सघन विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में संपूर्ण जिले में गांवों तथा ढाणियों तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन विधिक साक्षरता शिविरों में पैनल अधिवक्ता तथा पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स द्वारा समाज के गरीब, असहाय, सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को गॉंवों, ढाणियों, बस्ती क्षेत्रों, पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में जाकर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। प्राधिकरण द्वारा दी जा रही निःशुल्क विधिक सेवाओं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत करवा कर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। श्रीमती सूद ने बताया की विधिक जानकारियों के अभाव में जरूरतमंद एवं योग्य लाभार्थी प्राधिकरण द्वारा उपलबध कराई जाने वाली सेवाओं से वंचित नहीं रहने चाहिए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाकर सेवाएं उपलब्ध कराना प्राधिकरण का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्राधिकरण द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाने एवं नालसा, रालसा एवं सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन उपलबध करवाने के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रामें का आयेाजन किया जाएगा।