श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 13.12.19 को दोपहर 3.00 बजे उनके सभा कक्ष में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्र्तगत जिले की औद्योगिक समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिसमें शिव वैली में फायर स्टेशन की स्थापना एवं औद्योगिक क्षेत्र श्री डूंगरगढ में स्थापित रोड़वेज बस स्टेण्ड को पुनः चालू करवाने के निर्देश एवं करणी एवं बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में इकाईयों को शीघ्र ही ब्म्ज्च् की स्थापना हेतु ैच्ट के माध्यम से शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दियें तथा करणी औ.क्षे. से निकलने वाले प्रदूषित जल को अन्य स्थान पर नाला बनाकर पानी को डाईवर्ट करने एवं इस सम्बन्ध में इकाईयां अपने स्तर पर भी प्रयास करें एवं औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में अतिक्रमणों को हटानें हेतु आयुक्त नगर निगम एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको लि. , नगर विकास न्यास को निर्देशित किया , आबकारी विभाग को रीको औद्योगिक क्षेत्रों में लगी शराब की दुकानों को 15 दिवस में हटानें हेतु निर्देशित किया। बीकानेर में रेल्वे द्वारा ड्राइपोर्ट की स्थापना के सम्बन्ध में अगले सप्ताह क्त्ड के साथ बैठक आयोजित करने के भी निर्देश प्रदान किये। बीकानेर गैस पाईप लाईन तथा राजसिको में उद्यामियों के बकाया भुगतान के सन्दर्भ में चर्चा की गई। उक्त बैठक में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी.पी. पच्चीसिया एवं श्री रमेश कुमार अग्रवाल सदस्य एवं श्री मेघराज सिंह मीना, सचिव यू.आई.टी. श्री जी.के.शर्मा व.क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको लि., शशि शेखर शर्मा कृषि विपणन बोर्ड, अल्का स्वामी, प्रबंधक रोड़वेज, श्री दारा सिंह श्योराण, प्रदूषण विभाग, श्री धनेश मारकर , श्रम विभाग, श्री सुरेश कुमार, राजस्थान वित्त निगम आदि उपस्थित हुए।