– भीड़ ने सरकारी एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाई

बीकानेर। कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से किए जाने वाले प्रयास कई स्थानों पर विफल से नजर आते है। ऐेसा ही नजारा सोमवार को जिला मुख्यालय कार्यालय के बाहर देखने में आया। कोरोनाकाल जैसी घातक बीमारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद जिला मुख्यालय में विवाह की अनुमति के लिए लगी भीड़ ने सरकारी एडवाइजरी की धज्जियां उड़ा दी है। ऐसे हालातों में कोरोना पर रोकथाम के बजाय संक्रमण का खतरा बढऩे लगा है।

जानकारी में रहे कि 25 नवम्बर को देवउठनी एकादशी के अवसर पर विवाह के शुभ मुहूर्त पर अनेकों शादियों होगी। इन शादियों को लेकर अनुमति के लिए आज उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के आगे शादियों की स्वीकृति लेने वालों की भीड़ देखने को मिली। उप जिला मजिस्ट्रेट के सामने ही भीड़ इतनी अधिक थी कि लोग कोरोना संक्रमण को भूल गए तथा एक-दूसरे आगे आने की होड़ मची रही