जयपुर। सृष्टि के रचियता परमपिता परमेश्वर, महान वास्तुविज्ञ भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयन्ती के अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, जिला सभा, जयपुर के जिलाध्यक्ष, घनश्याम शर्मा पंवार के नेतृत्व में शनिवार, 16 फरवरी को एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रधान श्री रविशंकर जांगिड़, विशिष्ट अतिथि प्रदेशाध्यक्ष श्री लखन शर्मा जांगिड़ होंगे। शोभा यात्रा जांगिड़ प्रदेश सभा भवन, 2/प्रथम, सेक्टर-4 विद्याधर नगर जयपुर से शनिवार को प्रात: 11:15 बजे सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में श्री प्रतापसिंह जी खाचरियावास, मा. केबीनेट मंत्री, परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रचाना की जाएगी।


शोभा यात्रा अल्का टाकिज, सीकर रोड, चौमू पुलिया, झोटवाडा पुलिया, खातीपुरा तिराहा, क्वींस रोड, अजमेर रोड, सोडाला, अजमेर पुलिया, गर्वमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई.रोड, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाट गेट होती हुए घाट की गुणी स्थिति श्री विश्वकर्मा जी के प्राचीनतम मंदिर पहुंचेगी। जहां पर भव्य आरती के उपरान्त एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें झांकियों में भाग लेने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

इसके बाद रविवार 17 फरवरी को प्रात: 7 बजे श्री विश्वर्मा जांगिड़ अतिथि गृह, ढहर के बालाजी, जयपुर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी विश्वकर्मामयी माहोल में भगवान श्री विश्वकर्मा की झांकी के पीछे-पीछे महिला एवं पुरुष पैदल चलकर वी.के.आई. ऐरिया में रोड़ नं. 2 पर स्थिति भगवान विश्वकर्मा जी के मन्दिर पहुंचेगी। वहां हवन के कार्यक्रम के उपरान्त समाज के 80 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के वृद्धजनों (महिला एवं पुरुष) को सम्मान किया जाएगा।