आगरा । आगरा डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव व RPF CRPF मौजूदगी में योगा दिवस मनाया गया ।
कोरोना संकटकाल में विश्व योग दिवस पर सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित नही किए हैं रेलवे की सुरक्षा के लिए बुलाई गई केंद्रीय रिजर्व आरपीएफ के जवानों के द्वारा यू तो हर रोज योग किया जाता है योग दिवस के मौके पर केंद्रीय रिजर्व आरपीएफ के जवानों ने योग किया और योग के महत्व को समझाया हालांकि योग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग पहले से ही रहती है लेकिन कोरोना संकटकाल को देखते हुए और अधिक सोशल डिस्टेंसिंग बनाई गई
कोरोना वायरस की काली छाया सभी कार्यक्रमों देखने के लिए मिल रही है विश्व योग दिवस पर भी पूर्णा की काली छाया पड़ी लेकिन लोगों ने किया और योग को कोरोना से लड़ने के लिए बेहतरीन हथियार बताएं ।

योग शरीर की हिंम्यूनिटी पावर बढ़ाता है कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में हिम्युनिटी पावर की आवश्यकता होती है ऐसे मैं योग से बड़ा कोई हथियार नहीं हो सकता यदि हम नियमित योग करेंगे तो निश्चित ही तमाम बीमारियों से दूर रहेंगे पूर्णा संकट काल में पड़े विश्व योग दिवस पर हमें क्या करना होगा हर रोज अपने घरों पर योग करें जिससे निरोग बने रहे

कोरोना संकट काल में पड़ा विश्व योग दिवस पर केंद्रीय रिजर्व आरपीएफ ने किया योग
आगरा कैंट रेलवे संस्थान पर कैंप किए हुए है आरपीएफ का केंद्रीय बल