बीकानेर। स्थानीय बीकानेर माहेश्वरी संस्था श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल द्वारा आवश्यक एक वीडियों क्राॅन्फ्रेंस (वी.सी.) का आयोजन किया गया। मण्डल मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि आज की वी.सी. माहेश्वरी समाज के प्रमुख प्रेरणा स्त्रोत स्व. श्री सोहनलाल जी गट्टाणी के निधन पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए रखी गई। सोहनलाल जी गट्टाणी का निधन दिनांक 03 सितम्बर 2020 वार गुरूवार को दिल्ली के प्रमुख वेदान्ता अस्पताल में हो गया। वे विगत कई दिनों से अस्वस्थ थे। मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने बताया कि स्व. सोहनलाल जी गट्टाणी जो कि निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष (उ.रा. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा) व वर्तमान में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति के सदस्य थे। वह मूल रूप से हिमटसर प्रवासी व बीकानेर निवासी थे। अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने अपनी ओर से वी.सी. के माध्यम से श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हें माहेश्वरी समाज का स्तम्भ, मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति बताया। उनका इस प्रकार आकस्मिक चले जाना न केवल पारिवारिक बल्कि माहेश्वरी समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति होना बताया। मण्डल मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता ने अपनी ओर से श्रद्धांजली देते हुए उन्हें न केवल माहेश्वरी समाज अपितु सभी प्रमुख समाजों के प्रति सदैव सामाजिक कार्यों के प्रति सजग रहने वाले व्यक्ति बताया।

इस शोक सभा में मण्डल के सभी कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा प्रीति क्लब से घनश्याम कल्याणी (अध्यक्ष), नारायण दम्माणी (मंत्री) व महिला समिति की ओर से कंचन राठी (अध्यक्षा), किरण झंवर (संरक्षिका) व रेखा लोहिया (पूर्व अध्यक्ष) भी शामिल थी। सभी ने अपनी ओर से उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को बताया तथा इस संकटकालीन परिस्थिति में उनके परिवार के सदस्यों को इस दुःख की घड़ी में सबल प्रदान करने की प्रार्थना कि वह स्व. सोहनलाल जी गट्टाणी की आत्मा को भगवान के चरणों में स्थान मिले, ऐसी भगवान महेश से प्रार्थना की। इस अवसर पर मण्डल के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने वी.सी. के माध्यम से अपनी उपस्थित दी। मण्डल के कोषाध्यक्ष शिव कुमार चाण्डक ने लखनऊ से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें समाज के प्रति प्रत्येक कार्यों के लए सदैव अग्रणी पंक्ति में रहने वाले सेवाभावी बताया।