बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस ) वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालयद्वारा यूनिवर्सिटी-सोशलरिस्पोसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव गाढ़वाला में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, बीकानेर के सहयोग से कौशल विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आरम्भ करते हुए यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पोसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि कौशल विकास के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किये जा सकते हैं। इस अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, बीकानेर के जिला समन्वयक, रामकुमार ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के विभिन्न पाठ्यक्रमों, अनिवार्य योग्यता, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया तथा अधिक से अधिक युवाओं को इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण गोदारा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीण युवाओं में विभिन्न योजनाओ के प्रति जागरूकता बढ़ती है। गोष्ठी में ग्रामीण युवाओं और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।