नोएडा।सि्वगी के डिलीवरी एग्जिक्यूटिवस कम्पनी द्वारा पर पेआउट और इनसेन्टिवस (प्रोत्साहन) धनराशि आदि सुविधाओं में कटौती के खिलाफ कई दिन से हड़ताल पर हैं और सि्वगी के द्वारा महामारी के दौर में डिलीवरी बॉय के हक अधिकारों और सुविधाओं में बार-बार कटौती के खिलाफ शुक्रवार 18 सितंबर 2020 को नोएडा सेक्टर 99 में गिंग वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान गिंग वर्कर्स ने कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान भी सि्वागी के ऑर्डर्स को अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर व जान को जोखिम में डालकर लोगों को खाना व सामान पहुंचाया और अभी भी पहुंचा रहे हैं जिसके लिए हमें पुरस्कृत करने के बजाए हमारे वेतन व सुविधाओं में कटौती की जा रही है जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते इसलिए हम हड़ताल पर हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि डिलीवरी एग्जिक्यूटिवस की मांगें जायज हैं और सीटू संगठन उनकी मांगों और आंदोलन का पूरा समर्थन कर रहा है और गिंग वर्कर्स की मांगों को लेकर 22 सितंबर 2020 को प्रातः 11:00 बजे उप श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर के कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया गिंग वर्कर्स यूनियन की नेता रीक्ता कृष्णा स्वामी ने कहा कि अगर स्वंगी के मैनेजमेंट ने हमारी मांगों को मानते हुए की गई सभी कटौती व सर्विस कंडीशन में किए गए बदलाव को वापस नहीं लिया तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे।
प्रदर्शन को सीटू नेता रामस्वारथ, विनोद कुमार, मुकेश राघव आदि ने संबोधित किया।