बीकानेर। स्वच्छता,पर्यावरण रक्षा,श्रमदान के अपनाये जाने से बालक के साथ साथ समाज एवं राष्ट्र का सर्वागीण विकास एवं सर्वोतम विकास सभ्भव है । इन अभियानो को लेकर की गयी सजगता से देश को आगे ले जाने की परिभाषा साकार करने में उपयोगी एवं सहयोगी सिद्व होगा। यह बात माध्यमिक शिक्षा विभाग की सयुक्त निदेशक श्रीमती देवलता ने शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,पवनपुरी दक्षिण विस्तार,बीकानेर में वार्षिकोत्सव अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुए कही। *मुुुुख्य अतिथि श्रीमती देवलता ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में अभाव भय, चुनौतियॉ रहेगी लेकिन कठिन परिश्रम के साथ आत्मसात करते हुए आगे बढने से ही किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने कोरोना वायरस से बचने हेतु स्वप्रेरणा से जागरूक रहने का आव्हान किया तथा साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए अपने जीवन को आगे बढाते हुए संस्कारित भाव से आगे बढकर समाज,विद्यालय,राष्ट्र को गौरान्वित करने की बात कही।

अध्यक्षता करते हुए भामाशाह राजेश चूरा ने कहा कि छात्र लक्ष्य प्राप्ति के लिए शार्टकट को अपनाने के स्थान पर मेहनत करे और अपनी क्षमताओ को विकसित करते हुए नैतिकता को बनाये रखते हुए कार्य करे तो निश्चित ही समाज उत्थान की और अग्रसर होगा। विशिष्ट अतिथि अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश जोशी ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच से किया गया कोई भी परिश्रम अथवा कार्य जीवन को आगे बढाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहें।