गांव गांव जाकर जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को कर चुके हैं कंबल वितरण

शमसाबाद : ब्लाक शमसाबाद क्षेत्र में कर्मा संगठन के पदाधिकारी कई दिनों से गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर रहे हैं. कर्मा संगठन की इस पहल की क्षेत्रीय लोग सराहना करते हुए नजर आए.

इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है. सर्दी के सितम के चलते जनमानस परेशान हैं. ऐसे में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर कई संस्था तथा समाजसेवी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में कर्मा संगठन के पदाधिकारियों ने ब्लाक शमसाबाद क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए. समाजसेवी रूपाली दीक्षित ने बताया के कर्मा संगठन के पदाधिकारी सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को दो सप्ताह से कंबल वितरण कर रहे हैंं. आगे भी जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए जाएगे . साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कस्बे, गांव – गांव अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए.

इस अवसर पर कर्मा संगठन के शिवा वशिष्ठ, आशु शर्मा, तापस शर्मा, अनिल, श्रीकांत, हरीश, पवन, अंकित, अनुज आदि उपस्थित रहे.