– टीम भावना से कार्य करने के निर्देश
बीकानेर, 14 अगस्त। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कहा कि कोरोना के संभावित रोगियों की जांच के लिए शहरी क्षेत्र में सेम्पल लेने का कार्य और बढ़ाया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा रात 8 से प्रातः 6 बजे तक के लिए जारी किए गए निषेधाज्ञा आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए।

मेहता ने इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चैधरी को पीबीएम अस्पताल के कोविड-19 हैल्थ सेंटर की व्यवस्थाओं की सघन जांच निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखें और आवश्यक सुधार करवाए जाएं। मेहता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
मेहता ने कहा कि निषेधाज्ञा की पालना कड़ाई से हो इसके लिए टीम वर्क से काम करते हुए सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के उप अधीक्षक, पुलिस थाना प्रभारी सहित नियमित रूप से भ्रमण करेंगे। निरीक्षण के दौरान पैदल चलकर कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना की जांच करें और यदि कोई व्यक्ति कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाए तो उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें। आमजन को समझाइश भी करें कि अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले। उन्होंने कहा कि शनिवार की शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक निषेधाज्ञा लगाई गई है, इसके बारे में भी लोगों को बताएं तथा सभी मजिस्ट्रेट इस दौरान भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। इस दौरान यदि आम लोगों से कोई फीडबैक मिले तो वह भी बताया जाए।
मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में सेम्पलिंग साइज बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित करें कि प्राइमरी काॅन्टेक्ट टेªसिंग में सामने आए सभी लोगों की जांच की जाए। साथ ही रेंडम जांच भी की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश के बाहर से आने वाले परिवारों की रेंडम जांच ही की जाए।

अतिरिक्त कलेक्टर शहर देखेगी फुटेज
जिला कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि पीबीएम अस्पताल के को कोविड-19 केयर सेंटर में वीडियो कैमरे लगे हुए हैं। इनके फुटेज देखने का कार्य अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चैधरी द्वारा किया जाएगा । यदि वीडियो फोटो में सफाई सहित इलाज आदि की कोई कमी नजर आती है तो उसकी रिपोर्ट उसी दिन प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम डॉ मोहम्मद सलीम को कहा कि सेंटर पर जो हेल्प डेस्क बनाई गई है वहां एक रजिस्टर भी संधारित किया जाए जिसमें जितने भी कॉल आते हैं उनकी सूचना इंद्राज की जाए। साथ ही जो जानकारी मांगी गई है उसका जवाब देने के लिए भी कर्मचारी के पास मोबाइल नम्बर रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए ताकि हेल्प डेस्क के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की जानकारी लेना चाहे तो उसे फोन करके दी जा सके।
सफाई कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी करेगी जांच
जिला कलेक्टर ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में सफाई के कार्य का ठेका जिस कार्यकारी एजेंसी को दिया गया है, एंजेसी निर्धारित शर्तों के अनुसार कार्य कर रही है अथवा नहीं। उपकरणों के माध्यम से साफ सफाई की जा रही है। इन सब की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी सफाई के ठेके तथा उसकी कार्य प्रणाली की भी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को इस कमेटी में शामिल किया जाएगा।

ब्लड बैंक में प्लाज्मा की उपलब्धता सुनिश्चित हो
जिला कलेक्टर ने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड के जो रोगी ठीक हो गए हैं उन्हें मोटिवेट किया जाए और उनसे प्लाज्मा डोनेट करवाएं। वर्तमान में प्लाजमा थैरेपी से कोरोना रोगी ठीक हो रहे हैं। ब्लड बैंक में अभी 14 यूनिट प्लाज्मा है इसकी संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारी अपने स्तर पर ठीक हुए रोगियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में लगे हुए चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ प्लाज्मा डोनेट करने आने वाले लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, रजिस्ट्रार राजुवास अजीतसिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डाॅ मोहम्मद सलीम, सीएमएचओ डाॅ बी एल मीना सहित समस्त एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। शहरी क्षेत्र में बढ़ाएं जांच की संख्या-मेहता
टीम भावना से कार्य करने के निर्देश
बीकानेर, 14 अगस्त। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कहा कि कोरोना के संभावित रोगियों की जांच के लिए शहरी क्षेत्र में सेम्पल लेने का कार्य और बढ़ाया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा रात 8 से प्रातः 6 बजे तक के लिए जारी किए गए निषेधाज्ञा आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। मेहता ने इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चैधरी को पीबीएम अस्पताल के कोविड-19 हैल्थ सेंटर की व्यवस्थाओं की सघन जांच निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखें और आवश्यक सुधार करवाए जाएं। मेहता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

मेहता ने कहा कि निषेधाज्ञा की पालना कड़ाई से हो इसके लिए टीम वर्क से काम करते हुए सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के उप अधीक्षक, पुलिस थाना प्रभारी सहित नियमित रूप से भ्रमण करेंगे। निरीक्षण के दौरान पैदल चलकर कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना की जांच करें और यदि कोई व्यक्ति कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाए तो उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें। आमजन को समझाइश भी करें कि अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले। उन्होंने कहा कि शनिवार की शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक निषेधाज्ञा लगाई गई है, इसके बारे में भी लोगों को बताएं तथा सभी मजिस्ट्रेट इस दौरान भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। इस दौरान यदि आम लोगों से कोई फीडबैक मिले तो वह भी बताया जाए।
मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में सेम्पलिंग साइज बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित करें कि प्राइमरी काॅन्टेक्ट टेªसिंग में सामने आए सभी लोगों की जांच की जाए। साथ ही रेंडम जांच भी की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश के बाहर से आने वाले परिवारों की रेंडम जांच ही की जाए।
अतिरिक्त कलेक्टर शहर देखेगी फुटेज
जिला कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि पीबीएम अस्पताल के को कोविड-19 केयर सेंटर में वीडियो कैमरे लगे हुए हैं। इनके फुटेज देखने का कार्य अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चैधरी द्वारा किया जाएगा । यदि वीडियो फोटो में सफाई सहित इलाज आदि की कोई कमी नजर आती है तो उसकी रिपोर्ट उसी दिन प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम डॉ मोहम्मद सलीम को कहा कि सेंटर पर जो हेल्प डेस्क बनाई गई है वहां एक रजिस्टर भी संधारित किया जाए जिसमें जितने भी कॉल आते हैं उनकी सूचना इंद्राज की जाए। साथ ही जो जानकारी मांगी गई है उसका जवाब देने के लिए भी कर्मचारी के पास मोबाइल नम्बर रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए ताकि हेल्प डेस्क के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की जानकारी लेना चाहे तो उसे फोन करके दी जा सके।

सफाई कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी करेगी जांच
जिला कलेक्टर ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में सफाई के कार्य का ठेका जिस कार्यकारी एजेंसी को दिया गया है, एंजेसी निर्धारित शर्तों के अनुसार कार्य कर रही है अथवा नहीं। उपकरणों के माध्यम से साफ सफाई की जा रही है। इन सब की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी सफाई के ठेके तथा उसकी कार्य प्रणाली की भी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को इस कमेटी में शामिल किया जाएगा।
ब्लड बैंक में प्लाज्मा की उपलब्धता सुनिश्चित हो
जिला कलेक्टर ने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड के जो रोगी ठीक हो गए हैं उन्हें मोटिवेट किया जाए और उनसे प्लाज्मा डोनेट करवाएं। वर्तमान में प्लाजमा थैरेपी से कोरोना रोगी ठीक हो रहे हैं। ब्लड बैंक में अभी 14 यूनिट प्लाज्मा है इसकी संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारी अपने स्तर पर ठीक हुए रोगियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में लगे हुए चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ प्लाज्मा डोनेट करने आने वाले लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, रजिस्ट्रार राजुवास अजीतसिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डाॅ मोहम्मद सलीम, सीएमएचओ डाॅ बी एल मीना सहित समस्त एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।