-पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला उपायुक्त आरकेसिंह की मौजूदगी में अधिकारियों की मंत्री ओमप्रकाश यादव ने ली बैठक, दिए निर्देश
ओम एक्सप्रेस – नारनौल।
शहर के नजदीक गांव नसीबपुर में शहीद तुलाराम स्मारक की मंजूरी हरियाणा सरकार ने दे दी है। इस दौरान अब जिला प्रशासन के समक्ष स्मारक के आस-पास जमीनी अड़चल आ रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गुरुवार
विश्राम गृह में जिला के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त आरकेसिंह ने की।
इस बैठक में मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शहीदी स्मारक से जुड़े नक्शे का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नसीबपुर में बनने वाले शहीदी स्मारक में आ रही सभी अड़चनों को आपस में एक दूसरे विभाग से तालमेल बनाकर दूर किया जाए। उनका प्रयास है कि 16 नवंबर तक इसके शिलान्यास के लिए मार्ग प्रशस्त किया जाए ताकि मुख्यमंत्री मनोहरलाल व केंद्रय मंत्री राव इंद्रजीत के हाथों से इस स्मारक का शिलाल्यास करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि शहीद राव तुलाराम का नाम दक्षिण हरियाणा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बड़ी आस्था की नजरों से जुड़ा लोगों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि नसीबपुर के मैदान में अमर शहीद राव तुलाराम ने अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। इस स्मारक का मामला लोगों की भावना से जुड़ा है। वह चाहते हैं कि 16 नवंबर तक इस शहीद राव तुलाराम स्मारक में आ रही अड़चनों को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां सरकार की आवश्यकता है तो अधिकारी बताएं। जिला लेवल से जुड़े मुद्दे को जिला प्रशासन अपने स्तर पर सुल­ााएं। बैठक के बाद मंत्री ने अधिकारियों को शहीदी स्मारक नसीबपुर में जाकर मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीडीपीओ ओम प्रकाश, बीडीपीओ प्रमोद, तहसीलदार विजय कुमार, डीईईओ नसीब सिंह, बीईईओ मदन लाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।