-चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की युवाओं ने ली शपथ

सीकर/ लक्ष्मणगढ़।ओम एक्सप्रेस (खबर खास)- उपखंड के क्षेत्र कस्बा पंचायत बठोठ में कांग्रेस सेवादल के आह्वान पर युवा नौजवानों ने कैंडल मार्च निकालकर दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ ने बताया की गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा कायरतापूर्ण पीठ पीछे आक्रमण में अपने प्राणों को बलिदान करने वाले सभी 20 शहीदों को पुष्पांजली देकर रामवतार पारीक व छगनलाल कलवानियां के नेतृत्व में युवाओं नौजवानों ने कैंडल मार्च निकाला तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित की।

दूसरी तरफ राध्येश्याम पारीक, इसाक बठोठ, हरीराम ढाका, दिनेश शर्मा, कैलाश शर्मा तथा वकील सांखला तथा रामकुमार ढाका के नेतृत्व में युवाओं नौजवानों को चाइनीज निर्मित सभी चीजों के उपयोग का बहिष्कार करने की शपथ ग्रहण दिलाई। इस दौरान युवाओं नौजवानों ने शपथ ग्रहण कर चाइनीज सामान का बहिष्कार करो बहिष्कार करो के नारे लगाये तथा सभी ने कहा सैनिकों के इस बलिदान को देश कभी नहीं भूला पायेगा। कैंडल मार्च श्रद्धान्जलि अर्पित में युवा नौजवानों ने बढ चढकर भाग लिया।