एशिया कोन्टिनेट अवार्ड से काठमांडो नेपाल में होंगी सम्मानित

बीकानेर /विश्व विख्यात मां करणी जी की नगरी देशनोक से ऊर्जावान समाज सेविका द्वारा लम्बे समय से लगातार उल्लेखनीय कार्य किये जाते रहें है सामाजिक दृष्टि कोण को अपना जीवन मानने वाली शांति देवी चौहान को मानसिक , नैतिक , भौतिक , आर्थिक , राजनेतिक व कलात्मक जीवन के लिये अंतराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा एशिया कोन्टिनेट अवार्ड के लिये चयन किये जाने से उनके चाहने वालो में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है । चयन समिति के अध्य्क्ष व नेपाल सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया कि उनको ये अवार्ड नेपाल में 30 दिसम्बर को दिया जाएगा ।

उलेखनीय है कि समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक अवार्ड मिल चुके है । नेपाल में होने जा रहे व्रहद कार्यक्रम में सार्क सदस्य देश नेपाल , भारत , बांग्लादेश , श्रीलंका , मालदीव के प्रेरक सदस्य शामिल होंगे । कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी आमंत्रित किया गया है । सम्मानित होने वाले सदस्यों को अभिनंदन पत्र ,मेडल , व नेपाल की टोपी भेंट की जाएगी ।