मोहाली ( राजेंद्र सोनी ), । खरड़ के न्यू सन्नी इन्कलेव मे आम आदमी पार्टी हल्का खरड़ के वरिष्ट नेता गुरिंद्र सिंह कैरों की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग मे व्यापारी, दुकानदारों से विचार विमर्श किया गया और आम आदमी पार्टी की रीति नीतियों से अवगत करवाया गया साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विकास का जो परचम लहराया है, उसकी देश के साथ साथ विदेश में भी तारीफ हो रही है। यह कहना है आम आदमी पार्टी खरड़ ईकाई के वरिष्ठ नेता गुरिंद्र सिंह कैरों का। कैरों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ साथ अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था कर आम जन जीवन पर पडने वाले आर्थिक बोझ को कम कर एक नई मिसाल कायम की है। कैरों ने कहा कि दिल्ली के विकास को देख लगता है कि हम दिल्ली नहीं विदेश की धरती पर हैं। आम आदमी पार्टी खरड़ ईकाई के वरिष्ठ नेता गुरिंद्र सिंह कैरों ने कहा कि पंजाब में भी दिल्ली जैसी मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। अगर आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को जनता जनार्दन पंजाब में सेवा का मौका देगी तो पंजाब की तस्वीर ही अलग होगी और भ्रष्टाचारमुक्त शासन होगा। कैरों ने बताया कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य शासन करना नहीं बल्कि जनता की सेवा करना है। केरों ने कहा कि बढ़े हुए पैट्रोल और ड़ीजल के दामों से आमजन में त्राही त्राही मची हुई है इसलिए पैट्रोल और ड़ीजल के दामों में तो कमी होनी ही चाहिए वहीं बढ़ी हुई महंगाई पर अंकुश लगाना जरूरी है। महंगाई और तेल के भाव को लेकर व्यापारी, किसान और आमजन दुखी है। किसान देश का अन्नदाता है परंतु ड़ीजल पैट्रोल के दाम बढ़ने से किसानी भी प्रभावित हुई है जिसका असर देश की अर्थ व्यवस्था पर भी पडा है।