नई दिल्ली /देश की राजधानी नई दिल्ली में 70 वें राजस्थान दिवस पर विशाल समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में राजधानी दिल्ली में कार्यरत राजस्थान के हजारों प्रवासियों के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले राजस्थानी परिवारों एवं भारतीय व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों ने भाग लिया ।

समारोह में जरूरतमन्द बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए किए गए प्रयासों व शिक्षा के क्षेत्र में नित-नए नवाचारों की बदौलत अपनी अलग पहचान बना चुके राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश वैष्णव को राजस्थान गौरव अवार्ड से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, प्रशासनिक सेवा व समाज सेवा आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध ब्रास बैंड की पारम्परिक धुन से हुई ।

राजस्थानी मित्र मण्डल नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा विभाग भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी आर.सी.मीणा थे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता साउथ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार ने की । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर रविन्द्रपाल सिंह, इनकम टैक्स कमिश्नर डॉ.भागीरथ चौधरी, जीएसटी कमिश्नर जयप्रकाश भामू, व एनसीईआरटी दिल्ली के सेक्रेटरी मेजर हर्ष कुमार, दिल्ली राज्य शिक्षा विभाग की डायरेक्टर चन्द्रकान्ता राजपुरोहित, ब्रिगेडियर जीवन सिंह राजपुरोहित, कृषि वैज्ञानिक बीना श्रीवास्तव, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के डीसीपी राहुल प्रकाश व हल्दीराम भूजियावाला के मैनेजिंग डायरेक्ट मनोहरलाल अग्रवाल, राष्ट्रपति के निजी सचिव सुखदेवराव मांडा, आरएमएम के संस्थापक सदस्य कनिष्क यादव व निशान्त प्रताप उपस्थित थे ।