बीकानेर| आर.एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान व सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में विनोबा बस्ती, सांसी मोहल्ला की, आगनबाड़ी में शिक्षा का महत्व बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया|
जिसमें सिस्टर लीना ने स्कूल की बच्चियों द्वारा कच्ची बस्ती के बच्चों को नृत्य, गायन व रोचक खेलों द्वारा शिक्षित होने का संदेश दिया व साथ ही जो बच्ची पढ़ाई करना चाहती तथा आर्थिक रूप से सक्षम नहीं उन्हें विद्यालय द्वारा आगे भी यथासंभव मदद की घोषणा करी|

संस्थान अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा आज के युग मे शिक्षा महत्वपूर्ण अंग है और बेटी का शिक्षित होना समाज के लिए बहुत जरूरी है| शिक्षित बेटी समाज को, परिवार को शिक्षित करने में अहम् भूमिका निभाती है|
इस अवसर पर बस्ती के बच्चों को शिक्षा में रुचि जगाने हेतु सोफिया स्कूल व आर.एल. गुप्ता संस्थान द्वारा बच्चों को यूनिफॉर्म, जुराबे, किताबें, बोतल, टिफिन आदि वितरित किए गए|
सलोनी शर्मा, स्मिता बंसल, सिद्धेश्वरी, रमेश सियोता, वीरेंद्र राजगुरु द्वारा बच्चों को अल्पाहार करवाया गया|

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिवानी शेखावत, जितेंद्र मेहता, वंदना भारद्वाज, संजू, कांता आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही|