बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के चुनाव 2 अक्टूबर को होने प्रस्तावित थे। जिसके तहत सोमवार को शिवबाड़ी स्थित विनायक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान चम्पालाल गेदर को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी अशोक बोबरवाल ने बताया कि 10 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे और स्वेच्छा से वापस नामांकन ले लिए।

जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर तिलोकचन्द टीसी कुमावत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पर संतोष प्रजापत, युवा मोर्चा सचिव पद पर शिवरतन चांदोरा का नाम घोषित किया गया है। श्री कुम्हार महासभा कोर कमेटी के मूलचन्द बोरवड़ ने बताया कि चुनाव अधिकारी रिटायर्ड आईएएस मोहनलाल एवं मनोज कुमार के सान्निध्य में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कमेटी के सोहनलाल मंगलाव ने बताया कि दो अक्टूबर को श्री कुम्हार महासभा के चुनाव होने थे, लेकिन सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से चम्पालाल गेदर को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष किशन संवाल ने बताया कि निर्वाचन में कोर कमेटी के पदाधिकारी तथा सातों विधानसभाओं के अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, डॉ हरिराम घोड़ेला, पुरखाराम गेदर, लालचंद डाल, गिरधारीलाल भादला तथा रामचंद्र छपोला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

समाज के सागरमल महार ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री कुम्हार महासभा पूर्व अध्यक्ष पप्पू लखेसर, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण खुडिय़ा, एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, रामचंद्र घोड़ेला, मानाराम मंगलाव, हजारीराम गेदर, सत्यनारायण वासनीवाल, रामलाल खुडिय़ा, अर्जुन बोबरवाल, लक्ष्मीनारायण गेदर, सुरजाराम नंदीवाल, राजेंद्र, महावीर जालप, महेंद्र, लूणाराम हवलदार, आसुराम भूटिया, रामेश्वर खटोड़, मोहनलाल खटोड़ सहित अन्य सामाजिक बन्धुओं ने नवनिर्वाचित पदा

धिकारियों का माला पहना कर अभिनन्दन किया।

इन प्रत्याशियों ने वापस लिया पर्चा
देवकिशन बबेरवाल, लक्ष्मण खुडिय़ा, रामलाल भोभरिया, श्रवण कुमार मंगलाव, करनाराम खुडिय़ा, किशन गेदर, सागरमल महार, रामचंद्र घोड़ेला, संतोष प्रजापत