– प्रजापति सेवा संस्थान में सोलर पावर प्लांट की घोषणा, श्री देदाजी महाराज मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन में प्रस्तावित स्किल डेवलपमेंट सेंटर हेतु 40 लाख रुपए देने की घोषणा की, – श्री कुम्हार महासभा शपथ ग्रहण समारोह,
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
प्रजापति सेवा संस्थान में सोलर पावर प्लांट की घोषणा
श्री देदाजी महाराज मंदिर में नवनिर्मित भवन हेतु 40 लाख की घोषणा

बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा जिला बीकानेर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 24 फरवरी 2020 को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के जिलाध्यक्ष चम्पालाल गेदर ने कुम्हार समाज के लोगों को संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। गेदर ने शिक्षा, राजनीति, व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को अपनी पहचान बनाते हुए समाज व देश के उत्थान में अपना योगदान निरंतर देते रहने की बात कही।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कुम्हार समाज ने सदा मेरा साथ दिया है इसलिए मैं कुम्हार समाज के योगदान को कभी नहीं भूल सकता। अत: आपके समाज हित के कार्यों में सहयोग के लिए सदा तत्पर रहता हूं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चम्पालाल गेदर द्वारा प्रजापति सेवा संस्थान बीकानेर हेतु मांगे जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वहां 15 लाख रुपए लागत से सोलर पावर प्लांट लगाने की घोषणा की जिससे प्रजापति सेवा संस्थान को बिजली के बिल में काफी राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने सुरधना गांव स्थित श्री देदाजी महाराज मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन में प्रस्तावित स्किल डेवलपमेंट सेंटर हेतु 40 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला राजपुरोहित ने महिला उत्थान की बात करते हुए महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आकर देश में समाज के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया। महापौर ने कहा कि यदि समाज का प्रत्येक व्यक्ति पूरे जोर-शोर से कोशिश करें तो समाज कभी भी पिछड़ा नहीं रहेगा। विशिष्ट अतिथि उपप्रधान बीकानेर पंचायत समिति शिल्पा गेदर ने कुम्हार समाज को संबोधित करते हुए कहा कि नेता समाज का आईना होता है। जनता के बिना नेता कुछ भी नहीं होता राजनीति और परिवार में सामंजस्य बिठाते हुए हमें समाज व देश की सेवा में सदा प्रयासरत रहना चाहिए। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के मीडिया प्रभारी किशन संवाल व दिनेश संवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज की भूमि व भवन हेतु समाज के भामाशाह बालूजी खुडिय़ा, सिंधु ने 5 लाख रुपए व किशोर मंगलाव के परिजनों ने 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। भामाशाहो व केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर जिला अध्यक्ष चम्पालाल गेदर द्वारा समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया।

पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
इस अवसर पर श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए केंद्रीय मंत्री ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित सरपंच व वार्ड पार्षदों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में संरक्षक एडवोकेट अशोक बोबरवाल, सागरमल माहर, सोहनलाल मंगलाव, महामंत्री एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण गुरिया, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, कैलाश कुमावत, बाबूलाल मालू, मूलचंद बोरावड़, त्रिलोकचंद गेदर, संतोष प्रजापत मंचासीन रहे। महासभा के सातों विधानसभा के अध्यक्ष एवं प्रभारी भी उपस्थित रहे।

यह रहे उपस्थित
समारोह में श्रवण कुमार मानधनिया, किशन संवाल, आसुराम भुटिया, पप्पू लखेसर, पुरखाराम गेदर, हजारीराम गेदर, शिवरतन चांदोरा, मेघराज मंगलाव, बाबूलाल सोखल, डॉ रेनू जाखड़ा, अनिता माहर, डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर जाखड़ा, डॉ. अशोक सोखल, डॉ. बजरंग टाक, सुरजाराम नंदीवाल, रामचंद्र घोड़ेला, लालचंद डाल, भंवरलाल बिट्टू लखेसर, महावीर अडावलिया, रामचंद्र छापोला, गिरधारी मंगलाव, रामलाल खुडिय़ा, महावीर जालप सहित डूंगरगढ़ नोखा कोलायत लूणकरणसर खाजूवाला बीकानेर पूर्व पश्चिम विधानसभा के समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे। मंच संचालन बद्री जाजपरा एवं तीर्थराज झटीवाल ने किया।