बीकानेर,( ओम एक्सप्रेस )। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग, बीकानेर के तत्वावधान में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा तेरापंथ भवन में निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुनिश्री शान्तिकुमार जी द्वारा मंगलपाठ सुनाकर किया गया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अमरचन्द सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण अति आवश्यक हो गया है।

शिविर लगने से इसका अधिकाधिक लाभ गंगाशहर के लोगों को मिल सकता है। इस शिविर में 532 लोगों के वैक्सीन लगाई गई। जैन महासभा के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता जरूरी है। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के द्वारा लगाए गए इस कैम्प में कोवेक्सीन तथा कोविशील्ड दोनों प्रकार की वैक्सीन लगाई गयी है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए।

सभा के उपाध्यक्ष प्रकाश भंसाली ने कहा कि गुरूदेव तुलसी का कथन – ‘‘निज पर शासन फिर अनुशासन’’ आज हमें इस महामारी से बचा सकता है। लोगों को आगे आकर कोरोना गाईडलाईन का पालन करना चाहिए। शिविर में दूर दूर क्षेत्रों से भी लोग टीकाकरण करवाने पहुंचे. डॉ अजय जोशी एवं जैन लूणकरण छाजेड़ ने सपत्नीक साथ साथ टीकाकरण करवाया। बीकानेर सीओ सिटी की धर्मपत्नी सहित अनेक VIP लोग भी तेरापंथ भवन पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। बहुत सुन्दर व्यवस्था संस्था द्वारा की गयी जिसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा सभी आगुन्तकों ने की। बुजुर्ग महिला प्रकाश भंसाली मां को जब कार में जाकर वैक्सीन लगवाई तो सभी ने नर्सिंगकर्मी को धन्यवाद दिया।

शिविर प्रबन्धन में तेरापंथ सभा के साथ-साथ तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ किशोर मंडल के सदस्यों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। प्रातः 10ः00 बजे प्रारम्भ हुए इस शिविर में दिपेश बैद, मुदित सेठिया, संदीप रांका, हर्ष छाजेड़, सौरभ गिड़िया, चैतन्य रांका, विनोद जैन, रौनक चोरड़िया, सौरभ दुगड़, जिनेश पुगलिया, विरेन्द्र चैपड़ा, शैलेश मेहता, यश सामसुखा, जयन्त चैपड़ा, हर्षित गौलछा, जितेन्द्र रांका, भरत सोनी, महावीर फलोदिया, धनपत भंसाली, विजेन्द्र छाजेड़, भरत गौलछा, मुकेश डागा, विनीत बोथरा, अरूण नाहटा, ललित सेठिया आदि कार्यकत्र्ताओं का श्रम नियोजित हुआ। शिविर में डाॅ. आर के गुप्ता, डाॅ. बिन्दुबाला गर्ग, रंजीत कौर, उषा प्रजापत, संगीता मान, संतोष वर्मा, रानीलता, लक्ष्मीदेवी, अरशद, साजिद व चंद्रेश आदि स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री महावीर रांका, मंत्री श्री हंसराज डागा, महिला मंडल मंत्री श्रीमती कविता चैपड़ा, युवक परिषद् अध्यक्ष श्री पवन छाजेड़, मंत्री श्री देवेन्द्र डागा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बोथरा, किशोर मंडल संयोजक श्री गुणित आंचलिया, तेरापंथ न्यास ट्रस्टी श्री मनोहर लाल नाहटा, श्री जतनलाल दूगड, सभा के मंत्री श्री रतन लाल छलाणी, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग बोथरा, संगठन मंत्री श्री जतन छाजेड़, डाॅ. संजय लोढा, श्रीमती प्रेम बोथरा, श्रीमती मंजू आंचलिया, श्री कालूराम पुगलिया, श्री मोहनलाल बडाला, श्री लिखमीचन्द मालू, तेरापंथ कार्ड के आंचलिक संयोजक श्री पीयूष लूणिया, पूर्व महापौर श्री नारायण चैपड़ा, पार्षद श्री शिवकुमार पड़िहार, श्रीमती मंजू सोनी व श्रीमती सुमन छाजेड़ की विशेष उपस्थिति रही। सीएमएचओ डाॅ.सुकुमार कश्यप , डिप्टी सीएमएचओ योगेंद्र तनेजा और आरएमएचओ डाॅ. राजेश गुप्ता सहित विभिन्न चिकित्सक भी शिविर में पहूंचे।