स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के प्रतियोगिओं ने दिखाया उत्साह

बाड़मेर।श्री नाकोड़ा दरबार ऑनलाइन पाठशाला (व्हाट्सअप ग्रुप) का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्रुप से जुड़ें देश-विदेश के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
ग्रुप एडमिन चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि आज से 8 वर्ष पूर्व सोश्यल मिडिया के व्हाट्सअप प्लेटफॉर्म पर कल्याण मित्रों के साथ 1 अगस्त 2013 को इस ग्रुप की स्थापना की गई तथा धीरे-धीरे इस ग्रुप में देश-विदेश के स्वाध्यायप्रेमी जुड़ने लगे। इस ग्रुप में देश के विभिन्न प्रांतों सहित विदेशों से भी अनेक स्वाध्यायप्रेमी जुड़ें हुए है। इस ग्रुप के माध्यम से अनेकानेक गतिविधियों व्हाट्सअप व फेसबुक पेज पर संचालित की जाती है जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन रात्रि 9 से 9.30 बजे तक धार्मिक प्रश्नोतरी, अंताक्षरी, आंगी व गहूंली बनाने के लिए एक्सपर्ट द्वारा मार्गदर्शन, प्राचीन व नवीन स्तवन, स्तुति, सज्झाय के ऑडियो, विडियो, कॉस्मेटिक व हिंसक सौन्दर्य प्रसाधन के सामान का त्याग कर देशी के माध्यम से किस तरह सौन्दर्य प्रसाधन का उपयोग करे उसके टिप्स सहित विविध क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सहित लॉकडॉउन की अवधि में परमात्मा की लाइव भक्ति, लाइव आरती व गहूंली आलेखन कैसे करे का लाइव सेशन के माध्यम से लोगों को जोड़ने का एक अनुठा प्रयास किया गया। इस वर्ष वचुअर्ल कार्यक्रम के द्वारा देशभर के वर्षीतप आराधकों को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

नाकोड़ा दरबार ऑनलाइन पाठशाला के आठवें स्थापना दिवस पर पाठशाला टीम द्वारा मंडाला प्रतियोगिता, तोरण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, लोगो मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नाटिका प्रतियोगिता, पोयम प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता व हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें देश-विदेश से अनेक प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ भाग लिया व एक से बढ़कर एक कलाकृतियों की प्रस्तुतियां दी। ग्रुप के सदस्यों द्वारा ग्रीटिंग कार्ड, क्रिएटिविटी, ऑडियो, विडियों के माध्यम से सेलीब्रेशन किया गया। स्थापना दिवस पर विभिन्न समुदाय के आचार्य भगवतों, साधु-साध्वी भगवतों सहित स्वाध्यायनिष्ठ सुश्रावकों द्वारा अपनी और से शुभकामना संदेश प्रेषित किए गए। मुनि श्री सुमतिचन्द्रसागरजी म.सा., साध्वी श्री सुरंजनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री मृगावतीश्रीजी म.सा., साध्वी श्री प्रिंयका जी के शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। ग्रुप संचालन में सहयोग करने वाले सदस्यगणों को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंडाला प्रतियोगिता में अर्चना जैन अम्बाला सिटी-प्रथम, दीक्षिता गोलछा हैदराबाद-द्वितीय, प्रांजल भंडारी करड़-तृतीय, इंदू डागा भवानीपुर, महक आंचलिया उज्जैन, क्षमा मेहता कोलकाता-रनरअप, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में मीत जैन मुम्बई-प्रथम, कल्पा लोढ़ा किशनगढ़-द्वितीय, सुवर्णा मोदी-तृतीय, तोरण आर्ड प्रतियोगिता में आशा जैन जमखंडी प्रथम, माही जैन मुम्बई द्वितीय, सुमन कोठारी शिवपुरी तृतीय, लोगो प्रतियोगिता में माही जैन मुम्बई प्रथम, मीत जैन मुम्बई द्वितीय, कु. अंजली जैन मुक्ताइन नगर तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में कविता गोलछा रायपुर प्रथम, पोयम प्रतियोगिता में शशि जैन कोलकाता प्रथम, अर्चना जैन अम्बाला सिटी द्वितीय, प्रेमलता पीपाड़ा अजमेर तृतीय, नाटिका प्रतियोगिता में मधु लोढ़ा व मधु मेड़तवाल भीलवाड़ा प्रथम, कविता गोलछा रायपुर द्वितीय, धार्मिक क्विज प्रतियोगिता में पूजा श्रीश्रीमाल पूलगांव प्रथम, नेहा जैन चिप्पड़ अहमबाद, शशि जैन कोलकाता, कल्पना कटारिया इलकल द्वितीय, पूनम जैन शाहदरा दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।