बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-नेहरू युवा केन्द्र सुपौल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मुख्यालय बाजार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर दिवाल लेखन किया जा रहा है।नेतृत्वकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता सह पीएलभी हेमलता पांडेय ने बताया कि गुरुवार से दिवाल लेखन का शुभारंभ किया गया है।त्रिवेणीगंज बाजार स्थित अनुपलाल महाविद्यालय, दुर्गा मंदिर एवं भारतीय स्टेट बैंक के दिवाल का लेखन किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थान पर शहरी एवं ग्रामीण इलाके में दिवाल लेखन का कार्य किया जाएगा। बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोग सजग रहे, इसके लिए जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र, नगर परिषद, नगर पंचायत इलाके में दिवाल लेखन का कार्य किया जाएगा।

पीएलभी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। इस खतरनाक संक्रमण के लिये लोगों को नियमित हाथों की सफाई, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने, सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं लॉक डाउन आदि का पालन करना होगा। इसके बाद ही इस खतरनाक वायरस पर जंग जीता जा सकता है।उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि सरकार के जारी दिशा निर्देश का पालन करना आम अवाम का दायित्व है।इसके साथ ही कोरोना काल में स्वयं का सुरक्षा करते दूसरे की सुरक्षा करना एवं प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।