बीकानेर । हनुमानगढ़ की संगरिया नई धानमंडी स्थित एक्सिस बैंक शाखा में हुई 1.13 करोड़ रुपए की लूट मामले में संगरिया पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपए की नकदी रिकवर करने में सफलता हासिल कर ली है। यही नहीं वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल, एक देसी पिस्तौल, कारतूस, एक चाकू व कापा भी लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया है। लूट की अधिकतर रकम बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस की मानें तो शेष 8 लाख रुपयों में से कुछ नकदी आरोपियों ने अय्याशी करने में उड़ा दी। लूट के शेष रकम की बरामदगी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार को संगरिया पुलिस थाने में हुई प्रेस वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने लूट रकम , हथियार व बाइक की बरामदगी होने की जानकारी मीडियाकर्मियों को दी। एसपी डूडी ने बताया कि पुलिस टीमों ने अथक प्रयासों के बाद बैंक शाखा लूट की वारदात में संलिप्त एक्सिस बैंक शाखा के ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार ( 28 ) पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी गणेश कॉलोनी, भूना फतेहाबाद हरियाणा, हाल सुरजीत कॉलोनी श्रीगंगानगर, नीतेश कुमार ( 24 ) पुत्र दलविन्द्र कुमार निवासी जनसुआ राजपुरा पटियाला , सतपाल ( 31 ) पुत्र चाजूराम निवासी जनसुआ राजपुरा पटियाला व सुखविन्द्र कुमार ( 35 ) पुत्र रामनाथ निवासी जटवार पंजोखा अम्बाला हरियाणा की निशानदेही पर लूटी गई 1.13 करोड़ रुपए की नकदी में से 1.5 करोड़ रुपए रिकवर कर लिए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल बाइक व हथियार की भी बरामदगी कर ली गई है। इन चारों का पहले का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। लूट मामले में इनके साथ किसी और की संलिप्तता सामने नहीं आई है । यह षड्यंत्र सिर्फ ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार की ओर से रचा गया था । जिस तरह से यह षड्यंत्र रचा गया उससे बाकी तीनों आरोपियों को वारदात को अंजाम देने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई । वारदात के तरीके से ही पुलिस को शुरू से शक हो गया था कि इस लूट में कोई बैंक का कर्मी ही शामिल हो सकता है । क्योंकि बैंक शाखा के अंदर की सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिल पाई थी । फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई थी । एसपी के अनुसार लूट का यह षड्यंत्र कुछ इस तरीके से रचा गया था कि आरोपियों को पहले किसी और अनुभव की जरूरत नहीं पड़ी।

एसपी डूडी ने बताया कि वारदात का खुलासा करने के बाद से ही पुलिस अधिकारी रिकवरी के प्रयासों में जुट गए थे । पूछताछ में यह बात सामने आई कि ऑपरेशन मैनेजर सहित सभी चारों आरोपियों पर कर्जा था । इसी कारण इन्होंने कर्जा चुकाने के लिए बैंक लूट की योजना बनाई । साथ ही ऑपरेशन मैनेजर ने कहा कि बैंक के अधिकारी उन्हें देर रात तक बैंक शाखा में बैठाते थे , इस कारण उसने अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए यह लूट की वारदात करवाई । एसपी के अनुसार इस वारदात का खुलासा व रिकवरी करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम पुलिस हैड क्वार्टर को भिजवाए जाएंगे । प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा एडिशनल एसपी जस्साराम बोस , संगरिया डीएसपी दिनेश राजौरा व संगरिया थाना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा भी मौजूद थे । चारों आरोपी रिमांड पर चल रहे हैं ।