आगरा/शमसाबाद। के श्रीनाथजी सेवा संस्थान के सातवें सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी हैं। और ज्यादातर रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो चुके हैं। श्रीनाथजी सेवा संस्थान की एक बैठक में कार्यक्रम से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देशों पर फोकस किया गया।और सभी सदस्यों को कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी बैठक में शोसल डिस्टेशिग व मास्क का रखा गया ध्यान। प्रशासन से अनुमति प्राप्त होने पर होगा समारोह।

कार्यक्रम में दौनों पक्षों से पांच पांच लोग होंगे शामिल कार्यक्रम की रूपरेखा में सरकार की गाइडलाइंस का किया जाएगा पालन।मास्क व सेनेटाइजर व शोसल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह रखा जाएगा ध्यान। जहां दस हजार लोगों की होती थी भीड़ वहां होगी मात्र सातसौ – आठसौ लोग। इस दौरान मीटिंग में अध्यक्ष श्री कुंजबिहारी अग्रवाल,सचिव जयकिशन वर्मा,कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल,सुभाष शर्मा,विनोद जादौन,राकेश कुशवाह,सतेंद्र नायक,महेश गुप्ता,मेघश्याम गौड़,मनोज गुप्ता,मोती गुप्ता,गिर्राज शर्मा,सुरेंद्र प्रधान,अमरीश दुबे,रामभजन,रतन गुप्ता,राजू टाइगर आदि उपस्थित रहे।