जयपुर।सचिन पायलट की कल कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात होने की उम्मीद है । सचिन ने राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा है । राहुल के कार्यालय की ओर से अभी समय नही दिया गया है । केसी वेणुगोपाल के माध्यम से आलाकमान से हुई मुलाकात के दौरान तय हुआ था कि पायलट और उनके साथी विधानसभा में सरकार के पक्ष में मत का प्रयोग करेंगे । सरकार ने विश्ववसमत हासिल कर लिया है ।

मुलाकात के दौरान पायलट द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठन के साथ साथ उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों का भी शीघ्र निस्तारण की मांग की जाएगी । आलाकमान द्वारा अभी तक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन नही किया गया है । कमेटी में संभवतया वेणुगोपाल, अविनाश पांडे तथा रणदीप सुरजेवाला को सम्मिलित करने की संभावना नही है ।

इसके लिए उपयुक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है । पता चला है कि पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनन्द कुमार के अलावा हरीश रावत के नाम पर विचार किया गया, लेकिन फिलहाल कोई निर्णय नही हुआ । सचिन पायलट अपने किसी युवा साथी को कमेटी में शामिल करवाना चाहते है ।