-ई-रिक्शा पलटी, बाल-बाल बचे लोग

बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-दुर्गा मंदिर त्रिवेणीगंज से वंशी चौक पर जाने वाले सड़क पर बने गड्ढे अब लोगों की जान के दुश्मन बनने लगे हैं, लेकिन फिर भी सड़क का मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण किसी दिन बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

मंगलवार को दुर्गा मंदिर की ओर जा रहा एक ई-रिक्शा गड्ढे में फंस गया और पलट गई। ई-रिक्शा पर सवार एक वृद्ध बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति उसके चपेट में नहीं आया नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी।सरस्वती हिन्द पुस्तकालय से गर्ल हाईस्कूल तक गहरे गड्ढे हो गए हैं,यही हाल पुरानी बैंक चौक से मेलाग्राउंड जाने वाली मुख्य सड़क की है।जिसके कारण लोगों को वहां से निकलने में हरदम डर बना रहता है। कई बार शिकायतें होने के बाद भी यहां पर मेंटेनेंस नहीं किया गया है। जिस बजह से गड्ढों में फंसकर वाहन पलट जाते हैं।बारिश के बाद यहां पानी भर गया था और लोगों को गड्ढा दिखाई न देने के कारण बाइक सवार बराबर गिरा जा रहा है।लेकिन मेंटेनेंस कराने की ओर ध्यान नहीं देती है।