-केस दर्ज कराने में ग्रामीणों के छूटे पसीने

बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-जिले के त्रिवेणीगंज में सरकारी सड़क को जेसीबी से काटना महंगा पड़ा गया। जांच के बाद सीओ ने सरकारी सड़क काटने के आरोप में राजनंदन चौधरी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।दर्ज केस में कहा गया है कि सड़क पर काम करा रहे ठीकेदार और ग्रामीणों ने राजनंदन चौधरी पर सरकारी सड़क जबरन जेसीबी मशीन से दिन दहाड़े काटने और आवागमन बाधित करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को आवेदन दिया था। एसडीएम ने 04 अगस्त को जाँच का जिम्मा सीओ को सौपा था। जाँच ग्रामीणों ने सड़क काटे जाने की पुष्टि की।अंचल अमीन से मापी कराई गई तो उन्होंने 21 फ़ीट सड़क काटे जाने की सम्बन्धित ग्रामीणों के आरोप को सही पाया। श्री चौधरी द्वारा जबरन सड़क काटे जाने से आवागमन बाधित होने के साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचायी है। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट के बाद केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सीओ के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही हैं।

केस दर्ज कराने में ग्रामीणों के छूटे पसीने

ग्रामीणों की माने तो सरकारी सड़क जबरन काटकर आवागमन बाधित करने के शिकायत के बाद आरोपी और उनके समर्थकों ने मामले को रफा दफा करने का भरपूर प्रयास किया।नामजद आरोपी के पक्ष में कुछ माननीय सहित जिले के अधिकारी ने भी मामले को दवाने की कोशिश की।लेकिन एक पखवाड़े चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अंततः केस दर्ज हुआ।