नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने वस्तु और सेवा कर-जीएसटी की वापसी से जुड़े मामलों के प्राथमिकता के आधार पर निपटान के लिए कल से एक विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 31 मई तक जारी रहेगा। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि इस दौरान जीएसटी वापसी संबंधी सभी लंबित दावों का 30 दिन की निर्धारित अवधि से पहले ही निपटान करने के प्रयास किये जाएंगे। बोर्ड का अनुमान है कि 14 मई तक लंबित सभी दावे 31 मई तक निपटा लिये जाएंगे।